Exchange old feature phone with new jio phone 2018
जालंधर- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41वीं AGM के दौरान कंपनी ने अपने जियो फोन के नए टॉप मॉडल को पेश कर दिया है। इसमे पूरा कीपैड और हॉरिजोंटल स्क्रीन मिलेगी। इसे जियो फोन वन से थोड़ी ज्यादा सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। यह नया फोन पुराने जियो फोन से बड़ा फोन है। कस्टमर्स को जियोफोन 2, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से मिलना शुरू होगा। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है।

पुराने फोन को बदल कर ले सकेंगे नया जियोफोन 2
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मॉनसून धमाका का ऑफर का ऐलान किया। इस ऑफर के तहत कोई भी ग्राहक अपना पुराना फीचर फोन बदल कर ब्रांड न्यू जियोफोन 2 खरीद सकता है, जिसकी कीमत 2999 रुपए रखी गई है। लेकिन ऑफर में इसके लिए 501 रुपए देने होंगे। 15 अगस्त से ये उपलब्ध होगा। ये ऑफर भारत की उन आबादी को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और इसे अपग्रेड करना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए मौका है ति वो जियो का 4G VoLTE फीचर फोन एक तिहाई कीमत में खरीद सकते हैं।
जियो फोन 2 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मॉनसून धमाका का ऑफर का ऐलान किया। इस ऑफर के तहत कोई भी ग्राहक अपना पुराना फीचर फोन बदल कर ब्रांड न्यू जियोफोन 2 खरीद सकता है, जिसकी कीमत 2999 रुपए रखी गई है। लेकिन ऑफर में इसके लिए 501 रुपए देने होंगे। 15 अगस्त से ये उपलब्ध होगा। ये ऑफर भारत की उन आबादी को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और इसे अपग्रेड करना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए मौका है ति वो जियो का 4G VoLTE फीचर फोन एक तिहाई कीमत में खरीद सकते हैं।
जियो फोन 2 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इसके साथ ही फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को एसडीकार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर वीजीए और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जियो के इस फोन में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई का मज़ा मिलेगा। इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

व्हाट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक सपोर्ट
जियोफोन KaiOS प्लेटफॉर्म पर व्हॉट्सएप,यूट्यूब और फेसबुक सपोर्ट करेगा। जियोफोन 2 पर भी यूजर्स व्हॉट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक चला सकेंगे। इसके अलावा जियोफोन 2 पर यूजर्स जियोटीवी, जियोएक्सप्रेस म्यूजिक सर्विस का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
जियोफोन KaiOS प्लेटफॉर्म पर व्हॉट्सएप,यूट्यूब और फेसबुक सपोर्ट करेगा। जियोफोन 2 पर भी यूजर्स व्हॉट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक चला सकेंगे। इसके अलावा जियोफोन 2 पर यूजर्स जियोटीवी, जियोएक्सप्रेस म्यूजिक सर्विस का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
Show EmoticonHide Emoticon